धारीवाल भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में एक शहर और एक नगरपालिका परिषद है। धारीवाल अपनी ऊनी मिल के लिए सबसे प्रसिद्ध है। यह शहर रावी नदी के तट पर स्थित है और गुरदासपुर-बटाला राजमार्ग पर गुरदासपुर से 13 किमी दूर है। 

इन दिनों बहुत कम ऊनी नॉटिंग यार्न निर्माता हैं, क्योंकि अधिकांश उद्योग पंजाब के लुधियाना में स्थानांतरित हो गए हैं। धारीवाल वूलन टेक्सटाइल मिल्स के नाम से एक मिल शॉल और लोहियों के निर्माता में विशेषज्ञ है और पूरे भारत में एक प्रसिद्ध ब्रांड है। 

धारीवाल वूलन टेक्सटाइल मिल्स शॉल्स की खासियत इसकी शुद्ध ऊन से  बनी shawls / दुशाला  की  ऊष्मता है ये शॉल्स काफी गर्म होती है और सर्दियों में ये शाल आपको सर्द हवाओं  से बचाती है|

धारीवाल वूलन टेक्सटाइल मिल्स की सबसे उत्कृष्ट shawls में से सबसे प्रसिद्ध  shawl *Kashgari *  है| Kashgari 100% शुद्ध 1 किलो  मैरिनो  wool से  बनकर  तैयार  होती  है  और  इसका  size 2.75 x 1.35 मीटर्स होता  है |

 

धारीवाल वूलन टेक्सटाइल मिल्स की shawl *Kashgari* दुनिया  भर में प्रसिद्ध है , इसकी वजह से  आज कल मार्किट में आपको काफी ऐसी दुकाने और व्यापारी मिलेंगे जो आपको असली  धारीवाल Kashgari Pure Wool शाल के नाम पर नकली धारीवाल Kashgari शाल बेचते है I मार्किट में  मिलने वाली नकली Kashgari Shawl कुछ  इस  तरह  की  होगी :

 

 

 

 

अक्सर आपको मार्किट में ऐसे दुकानदार मिल जाएंगे जो आप को 100% ओरिजिनल धारीवाल Kashgari शाल केवल 200 -300  रूपए में बेचते है क्यूंकि वो पॉलिएस्टर की बनी होती  है . पर वो असली शाल नहीं है क्यूंकि उनमे वो क़्वालिटी नहीं है जो असली धारीवाल Kashgari शाल में होती है और आप ठगा हुआ महसूस करेंगे 

इसलिए इस ब्लॉग द्वारा हम आपको बताएंगे की आप कैसे असली और नकली धारीवाल kashgari शाल में पहचान सकते है 

  • 1. धारीवाल शाल को पहचानने का सबसे बढ़िया तरीका है की धारीवाल शाल 100% प्रतिशत शुद्ध वूल से बनी होती है और इस पर धारीवाल टेक्सटाइल मिल्स का होलोग्राम लगा होता है तो अगर आप धारीवाल शाल खरीद रहे हो तो आप होलोग्राम का ध्यान रखिये और ध्यान से 100% शुद्ध वूल का मार्क देखिये:

 

 

  • 2.असली और नकली धारीवाल Kashgari में अंतर करने की दूसरी पहचान है की अगर दुकानदार आपको असली धारीवाल Kashgari शाल कह कर शाल 300-400 रूपए में बेचता है तो आप समझ जाइये की वो आपको ठग रहा है क्यूंकि धारीवाल Kashgari शाल शुद्ध ऊन से बनती है तो इसकी कीमत इतनी कम नहीं हो सकती एक असली धारीवाल Kashgari शाल की कीमत अधिक होती है और ये जायज भी है क्यूंकि धारीवाल शाल 100% ऊन से बनती है जिसकी वजह से इसके ऊपर शुद्ध वूल मार्क लेबल सिलाई  किया  जाता  है 

 

  • 3. जलाकर टेस्ट करें: हम जानते है की ये आपके लिए काफी मुश्किल होगा पर इस तरीके से आप जान पाते है की धारीवाल kashgari शॉल असली है या नकली  लेकिन आप शाॅल के किनारे से एक धागे को निकाल सकते हैं, इससे शाॅल खराब नहीं होगा और न ही इसका डिज़ाइन खराब होगा और आप असली होने का टेस्ट कर लेंगे। अब आपको कपड़े के टुकड़े को चीनी मिट्टी या स्टील के बर्तन में बिना ढक्कन ढंके रखना होगा, आप इसके लिए माइक्रोवेव सैफ प्लेट (microwave safe plate) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक बार कपड़े के टुकड़े को प्लेट पर रखने के बाद एक माचिस की तीली से उसे जलाएं। अब उसे जलता हुआ देखें और उसकी गंध को सूंघें एवं उंगलियों से राख को छूकर देखें। अगर आपको इसकी गंध जले हुए बालों की तरह लगती है और राख बारीक पाउडर की तरह लगती है, तो यह असली हो सकता है। अगर इसकी गंध जले हुए पत्तों की तरह लगती है और इसमें आग की बड़ी लपटें दिखती हैं, तो आपके साथ धोखा हुआ है और अगर इसमें सिरके की गंध आती है और राख की गाँठ बनती है एवं प्लास्टिक के जलने की बदबू आती है, तो भी यह एकरेलिक या पॉलिएस्टर है 

 

तो ये कुछ तरीके है जिसकी मदद से आप एक असली धारीवाल kashgari शॉल खरीद सकते है चूँकि मार्किट में बहुत ठग है तो आप को थोड़ा सावधान रहना ही पड़ेगा तभी आप एक असली धारीवाल शॉल खरीद पाएंगे और धोखे से भी बचेंगे I असली धारीवाल  Kashgari Shawl खरीदने  के  लिए  कृपया  इस  लिंक  पे अवश्य किल्क करे : असली धारीवाल Shawl